विधायक ने मुझसे कहा-18 करोड़ मिले, बाकी सिंधिया ने नहीं दिए : नेता प्रतिपक्ष

 नेता प्रतिपक्ष का दावा सिंधिया समर्थक आना चाह रहे  हैं  वापस ...

विधायक ने मुझसे कहा-18 करोड़ मिले, बाकी सिंधिया ने नहीं दिए : नेता प्रतिपक्ष


ग्वालियर l  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने दावा किया है कि सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले कुछ विधायक फिर कांग्रेस में लौटना चाहते हैं। भोपाल में नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ज्यादातर लोग स्वार्थवश गए थे। रुपयों के लिए भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं काे पूरे रुपए भी नहीं मिले, ताे इधर आने की फिराक में हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि पीठ में छुरा घोंपने वालों के लिए पार्टी में जगह नहीं है। हमें वफादार कार्यकर्ता चाहिए, 100 गद्दारों की जरूरत नहीं है।

सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि ‘कांग्रेस छोड़कर जो लोग भाजपा में गए हैं, उनके नाम तो नहीं बताऊंगा, लेकिन मुझे पिछले हफ्ते तीन-चार विधायकों ने कहा है कि हमें वापस बुला लो हमसे गलती हो गई। हमने पूछा- तुम्हें कितने पैसे मिले थे, तो वे बोले-18-18 करोड़ रुपए। बाकी रुपए सिंधिया जी ने कहा था- दे देंगे अब दे ही नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता देश में एकता का काम कर रहे हैं। भाजपा ने भाईचारे में जो विघ्न डाला है, उसे खत्म करने के लिए राहुल गांधी 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा सरकार का सफाया होगा। सिंह ने कहा- कमलनाथ जी ने आदिवासी विधायकों, नेताओं के साथ चर्चा की है। अकेले जयस मुद्दा नहीं हैं। सभी आदिवासी संगठनों के साथ लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी।

Comments