निजी स्कूलों को नहीं मिलेगी 90000 छात्रों की फीस

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े 

निजी स्कूलों को नहीं मिलेगी 90000 छात्रों की फीस

भोपाल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े निजी स्कूलों के लगभग 90000 छात्रों की फीस को रोक लिया गया है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के निजी स्कूल संचालकों में व्यापक असंतोष देखने को मिल रहा है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि आरटीई के तहत किए गए एडमिशन, जिनके थंब इंप्रेशन भी करवा लिया गये है। संपूर्ण जांच के बाद भी शिक्षा केंद्र द्वारा छात्रों की फीस का भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र और एसोसिएशन आमने सामने आ गए हैं। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित सिंह ने मांग की है कि वेरिफिकेशन एवं पेमेंट वर्ष के अंत में अनिवार्य रूप से किए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। राज्य शिक्षा केंद्र आरटीई तहत अध्ययनरत छात्रों की सूची पोर्टल पर प्रकाशित करें। ताकि शासन और स्कूल संचालकों के बीच कोई गतिरोध ना हो। छात्रों के माता-पिता को भी यह पता हो कि वह इस योजना में है या नहीं।

Comments