महिलाओं की होगी मैराथन दो लाख के दिए जाएंगे इनाम

 13 अक्टूबर को जूनियर एवं सीनियर ...

महिलाओं की होगी मैराथन दो लाख के दिए जाएंगे इनाम 


̊ग्वालियर l  भाजपा की संस्थापक सदस्य एवं ग्वालियर की पूर्व महारानी श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया की 103 वी  जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण को समर्पित छठवीं राष्ट्रीय महिला मैराथन सीनियर एवं जूनियर वर्ग 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 7:00 बजे थीम रोड से प्रारंभ होगी l उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन एवं सचिव शिव सिंह भदोरिया पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलिमा शिंदे जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम सिंह कदम एवं सचिव तरुण गोयल ने एक पत्रकार वार्ता में दी l 

महिला वर्ग के दो ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें 18 वर्ष तक के जूनियर वर्ग में तथा 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सीनियर वर्ग में रखा जाएगा उन्होंने बताया रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिला खेल और युवा कल्याण विभाग कंपू जीवाजी क्लब अखिलेश्वर रोड कस्तूरबा मेडिकल कंपू होटल सुरभि नया बाजार मुरार गर्ल्स कॉलेज मनोज शर्मा पीएससी क्लास वाधवा लॉ हाउस पुराना रिकॉर्ड मास्टर स्पोर्ट्स स्टेशन रोड सहित अनेक जगह पर फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं सभी प्रतिभागियों को 12 अक्टूबर को चेस्ट नंबर बांटे जाएंगे l 

मैराथन श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट खेल और युवा कल्याण विभाग ग्वालियर अमेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन नगर निगम ग्वालियर स्मार्ट सिटी एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा और जी भाई क्लब के सहयोग से आयोजित होगी यह मैराथन जूनियर वर्ग के लिए सिमरोल इंदौर एंड चौराहा लोहिया बाजार नया बाजार केआरजी कॉलेज कस्तूरबा रोड मांढरे की माता थीम रोड कटोरा ताल पर समाप्त होगी वहीं सीनियर वर्ग के लिए थीम रोड एंड्राइड चौराहा पाटणकर चौराहा दौलतगंज महाराज बाड़ा माधवगंज चौराहा से रॉक्सी पुल महावीर भवन से कमला राजा हॉस्पिटल केआरजी कॉलेज कस्तूरबा रोड आमखो मांढरे की माता  थीम रोड कटोरा ताल पर समाप्त होगी l 

Comments