बदमाशों के हौसले इतने बुलंद की अब जन-प्रतिनिधि व् पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं !

पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के चलते…

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद की अब जन-प्रतिनिधि व् पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं !

भिंड। पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के चलते आम आदमी के साथ अब जन प्रतिनिधि व् पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं है ,बदमाशों ले हौसले इतने बुलंद है की सरेआम आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। बीती देर शाम भिंड जिले के  मालनपुर में भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता से एक बदमाश ने तीन हजार रुपए और हेलमेट छीन मारपीट की। पिंटु तोमर ने बताया कि वे  रात्री के करीब आठ बजे ग्वालियर से घर जा रहा थे। 

तभी  होटल मनुहार के बगल में दुकान से सामान खरीदने के लिए रुके थे, तभी वहां अचानक से विष्नु खटीक पिता का नाम रामरतन खटीक निवासी बहादुरपुर ने मुझ से तीन हजार रुपए और हेलमेट छीन लिया। जिसे मेरे दुवारा मांगने पर मेरे साथ हाथापाई की और वहां से भाग गया। उन्होने बताया की घटना की शिकायत  उन्होंने  मालनपुर थाने में लिखित आवेदन दे कर की  है।  जिसपर थाना प्रभारी  ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दे की पिंटू तोमर ऊर्जा मंत्री के पारिवारिक सदस्य एवं मालनपुर के भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी भी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments