छात्रवृत्ति के लिये पंजीयन करने का विद्यार्थियों को एक और मौका

 एनआईसी पोर्टल 2.0 सत्र 2021-22 के लिए फिर से पोर्टल खोला जा रहा है…

छात्रवृत्ति के लिये पंजीयन करने का विद्यार्थियों को एक और मौका 

ग्वालियर 07 सितम्बर 2022 l  ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन नहीं करा सके हैं उन्हें पंजीयन कराने का एक और मौका दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले इन विद्यार्थियों की सहायतार्थ द्वितीय वर्ष अर्थात शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए फिर से पोर्टल खोला जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थी एनआईसी पोर्टल 2.0 पर सत्र 2021-22 नवीनीकरण के लिये आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग तथा नोडल अधिकारी अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर ने तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) छात्रवृत्ति योजना, सक्षम छात्रवृत्ति योजना, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले सहित उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments