एक-एक पौधा देकर भारत का मेप एवं आजादी वर्ष 75 का सिंबॉल

 नई पीढ़ी की नेक सोच के साथ अनोखा वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न…

एक-एक पौधा देकर भारत का मेप एवं आजादी वर्ष 75  का सिंबॉल 

ग्वालियर l मंगलवार को "पर्यावरण दूत फाऊंडेशन" द्वारा एयर फोर्स स्कूल में पौधों का रोपण एवं वितरण का किया गया। कार्यक्रम में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल के सभी बच्चों के हाथों में एक-एक पौधा देकर भारत का मेप एवं आजादी वर्ष 75 बनाते हुए खड़ा किया गया। यह अनोखा आयोजन ग्वालियर से बाहर जॉब करने वाले खन्डेलवाल एवं नागोरी परिवार के बच्चों(रिचा-अपूर्व,राधिका-साहिल,शिवांशी-रौनक,समर्थ, रिदम,स्वाति,प्रितिशा एवं ख्याति) ने अपनी जन्मस्थली ग्वालियर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से  अपनी सैलेरी के कुछ अंश से करने का संकल्प लिया l 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट जयश्री एवं अतिथि के रूप में नोडल शिक्षा अधिकारी आई ए जैदी , स्कूल प्राचार्या तोषिमा एस. राजपूत , स्कूल के सभी शिक्षक गण एवं भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष की टीम में राष्ट्रीय सचिव रोहित उपाध्याय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सुनीता नागोरी,राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हेमलता बंसल,सलाहकार विजय बंसल , सलाहकार रमन भटनागर जिलाध्यक्ष नीतू बंसल जिलाकोषाध्यक्ष मधु शर्मा,कार्यक्रम प्रभारी आशीष उदैनिया जी,रेणुका अग्रवाल , माला सिंह , आभा तोमर , नवीन कुमार ,दीप्ती गुप्ता, रूबी भदौरिया , संगीता खिसनिया ,कुणाल सोनी उपस्थित थे।

Comments