पार्किंग व्यवस्था के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

 जयारोग्य अस्पताल परिसर में ...

पार्किंग व्यवस्था के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन 

ग्वालियर l अभी हाल ही मैं जयारोग्य अस्पताल परिसर में नई पार्किंग व्यवस्था के लिए जे डी क्लीन टेक कंपनी को ढ़खा दिया गया है । इसके खिलाफ AIDYO (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन) द्वारा आज जयारोग्य अधीक्षक ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया l प्रदर्शन के दौरान AIDYO जिला अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे न कहा  जे डी क्लीन टेक कंपनी जो की आम जनता, मरीजों व उनके परिजनों से पार्किंग के नाम पर अवैध पैसा वसूल कर रहे है । एक तरफ तो आम जनता बढ़ती मंहगाई से परेशान है दो वक्त का खाना भी ब मुस्किल जुगाड पाती है आम गरीब लोगों के लिए इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ही एक मात्र विकल्प है l 

इलाज के लिए अगर उसमे भी उसको पार्किंग का पैसा लगेगा ये कहां  तक सही है स्वास्थ विभाग और अस्पताल क्षेत्र  है न की मुनाफा कमाने का साधन इसलिए इस पार्किंग के नाम परा आम जनता के साथ हो रही अवैध वसूली को वापस नहीं लिया जाता है तो  इसके खिलाफ AIDYO (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन)  आंदोलन संगठित करेगा। प्रदर्शन में धरमवीर शाक्य , गोपी बाथम , भूपेंद्र लचोरिया आदि साथी मुजूद थे । प्रदर्शन का संचालन प्रदीप माहौर ने किए।

Comments