शनिवार को तैयार हुए मंच पर सुंदर काण्ड और पत्रकार वार्ता का किया गया आयोजन...
अब से बड़ी रामलीला का मंचन फूलबाग मैदान पर होगा !
ग्वालियर l आजादी के बाद से लेकर विगत वर्ष तक ग्वालियर में बड़ी रामलीला मंचन छत्री मंडी मैदान पर प्रति वर्ष जाता है लेकिन अब इस मैदान पर मिनी स्टेडियम बन जाने कारण रामलीला मंचन का स्थान परिवर्तन कर दिया गया है l अब यह मंचन फूलबाग के बड़े मैदान पर पर होने रहा है जिसकी तैयारियां पूरी हैं l
शनिवार को तैयार हुए मंच पर सुंदर काण्ड और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया l जिस में आयोजन से जुड़े पदाधिकारी और पत्रकार शामिल हुए l सुंदरकांड के बाद प्रभु श्री राम की आरती की गई उसके पश्चात् पत्रकारों को आयोजन के बारे में जानकारी दी गई l
0 Comments