गरवा-डांडिया के आयोजन की तयारियां चरम पर ...
26 से होगा गरवा-डांडिया महोत्सव 2022 का आगाज़
ग्वालियर l रानी लक्ष्मी बाई की समाधी के सामने वाले ग्राउंड पर आजादी के बाद पहली वार होने जा रहे गरवा-डांडिया के आयोजन की तयारियां चरम पर हैं l हालांकि वर्षात इसमें रूकावट दाल रही है लेकिन स्टॉल और डांसिंग रिंग के साथ-साथ टेंट लगाने का काम तेजी से चल रहा है और इसके तय समय पर पूरा किया जायेगा l
इस भव्य आयोजन का पूरा शहर साक्षी बनने जा है जिसमे बच्चों के मनोरंजन लिए झूले होंगे,चाट-चाउमीन,पानी की टिक्की और डोसे वाले भी होंगे l शक्ति की भक्ति के लिए माता रानी भी अपने अस्टभुजी रूप में बिरजेगीं l










0 Comments