कमर्शियल एलपीजी के दाम में भारी कटौती

अब कितने रुपये में मिलेंगे सिलेंडर !

कमर्शियल एलपीजी के दाम में भारी कटौती


देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से सस्ते हो गए हैं. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में दिल्ली में 91.50 रुपये की कमी की है. द‍िल्‍ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत गुरुवार से पहले 1976.50 रुपये थी. वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 की कटौती के बाद अब 1976.50 रुपये में मिलेंगे.

कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1995.50 रुपये, मुंबई में 1844 रुपये, चेन्नई में 2045 रुपये का हो गया है. कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हुआ है. हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पहले के दाम पर ही मिलेंगे. दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है. पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. एक जून को इसमें 135 रुपये की कमी की गई थी, जबकि एक जुलाई को यह 198 रुपये सस्ता हुआ था. एक अगस्त को इसकी कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी. इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये बढ़े थे, जिससे दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2253 रुपये हो गया था. फिर एक मई 2022 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया गया था.

Comments