मजलिस में मोहर्रम एवं कर्बला मियां कमेटी के द्वारा ...
शनिवार को सागर ताल हुआ ताजियों का विसर्जन
ग्वालियर l शनिवार 18 सितंबर को सागर ताल परिसर में चेल्लम किये गए ताजिया विसर्जन l मजलिस में मोहर्रम एवं कर्बला मियां कमेटी के अध्यक्ष अख्तर हुसैन कुरैशी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ l कार्यक्रम का संचालन मोहर्रम कर्बला इंतजाम या कमेटी के महामंत्री लतीफ खान मल्लू द्वारा किया गया l नागरिक सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे l
मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जामंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्रीभगवान सिंह यादव विशेष अतिथि के रुप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहौर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम सिंह गौरव ,वार्ड 1 के पार्षद आसिफ अली मोहर्रम कर्बला कमेटी के कोषाध्यक्ष हसन मोहम्मद कुरैशी जिला वाह कमेटी के अध्यक्ष रमजान खान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान लाल सिंह कुशवाहा, एडवोकेट यूनुस अब्बासी, हाजी सलीम वारसी, शानू खान, सलमान खान ,डॉक्टर हनीफ खान ,गालिब अली, सोहेल कुरेशी ,ताज मोहम्मद, इरशाद पहलवान आदि उपस्थित रहे l
0 Comments