हत्या के के मामले में अपराधियों पर धारा 302 नहीं होने पर थाना घेरा

 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ...

हत्या  के के मामले में अपराधियों पर धारा 302 नहीं  होने पर थाना घेरा 



ग्वालियर l आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ललित जायसवाल के जीजा को  कुछ अपराधिक प्रवत्ति के लोगों ने मिलकर मुरैना रोड पर  यादव धर्मकांटे वाले क्षेत्र में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उक्त मामले में पार्टी के साथियों ने जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस द्वारा अभी तक अपराधियों के खिलाफ धारा 302 की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिहं तोमर, जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र कराना ने आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं  के साथ मिलकर  हजीरा थाने को घेराव कर दिया l 

करीब आधे घंटे के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की तब कहीं जाकर सुनवाई हुईं l  भा द सं 302 में  एफआईआर दर्ज कराई गई l आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र कराना ने  सीएसपी से आग्रह किया जल्द से जल्द करवाईं कि जाए इस घेराव में मौजूद अमित शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता भानुपरिहार, संभागीय संगठन मंत्री कुलदीप बाथम, ग्रमीण जिला अध्यक्ष अनीश खान,संभागीय सचिव पवन चोपड़ा,जिला सचिव आशीष राय,  पूर्व महापौर  प्रतयाशी रुचि गुप्ता जी,बहन हर्षिता गुर्जर, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष नेहा घाट,विधानसभा प्रभारी सतीश राय सुरेन्द्र जैसवाल,मोहन पाल , मनीष कुमार,लालीत जैसवाल,विक्रम लोधी, राहुल कुशवाहा,दीपक कुमार रेशव चौहान,अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे 

Reactions

Post a Comment

0 Comments