कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में शुरू की 4 G मोबाइल एवं हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा

 विषम परिस्थिति में बीएसएनएल ने ...

कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में शुरू की 4 G मोबाइल एवं हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा

ग्वालियर । बीएसएनएल द्वारा विषम परिस्थिति में सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में चीता पुनर्स्थापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के आगमन हेतु अत्याधुनिक दूर संचार सेवाए संस्थापित कीं हैं ! इस अत्यंत दुर्गम  क्षेत्र में किसी भी प्राइवेट ऑपरेटरI की किसी प्रकार की संचार सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं! बी एस एन एल के मुख्य महाप्रबंधक परिमंडल भोपाल सत्यानन्द राजहंस एवं प्रधान महाप्रबंधक बिज़नेस एरिया ग्वालियर प्रदीप सिंह द्वारा व्यक्तिगत एवं  सतत निगरानी एवं उनके कुशल मार्गदर्शन  में  क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियो/ कर्मचारीयों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए सीमित समय में राष्ट्रीय अभ्यारण पालपुर कूनो एवं करहल में सॅटॅलाइट सेवा के उपकरण स्थापित कर पालपुर कूनो में 2G एवं 4G सेवाए प्रदान कीं गईं l

पालपुर कूनो में प्रधानमंत्री  के चीता पुनर्स्थापन कार्यक्रम के अवसर पर प्रोटोकॉल के तहत नवीनतम सेवाएं अत्यंत ही सीमित समय  और विषम परिस्थितियों में दिन रात कार्य करते हुए  30 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल विछाकर प्रदान की गईं, जिनमे, टेलेफोन एसटीडी/ आई एस डी सुविधा वैकल्पिक व्यवस्था के साथ, फैक्स सेवा, हॉट लाइन (कूनो से पीएमओ कार्यालय), हाई स्पीड की इन्टरनेट लीजलाइन एवं ब्रॉडबैंड , तथा आपात परिस्थिति में संचार सेवा हेतु दो सॅटॅलाइट फोन भी उपलब्ध कराए गए हैं l

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करहल, जिला श्योपुर के सभा स्थल पर भी प्रोटोकॉल के तहत संचार सेवाये स्थापित की गयी हैं, जिनमे टेलेफोन एसटीडी/ आई एस डी सुविधा वैकल्पिक व्यवस्था के साथ, फैक्स सेवा, हॉट लाइन (करहल से पीएमओ कार्यालय), हाई स्पीड की इन्टरनेट लीजलाइन एवं ब्रॉडबैंड और आपातकालीन स्थिति के लिए  दो सॅटॅलाइट फोन शामिल हैं ! करहल के आम जन मानस के लिए भी नवीन 3 G सेवाए स्थापित की गयी हैं l

बी एस एन एल  द्वारा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर ट्रांजिट विजिट के दौरान भी ग्वालियर एयरफोर्स  महाराजपुरा के  बेस स्टेशन पर भी प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक संचार सेवाये स्थापित की गई हैं l ग्रामीण सुदूर  एवं दुर्गम क्षेत्रो को स्वदेशी दूरसंचार सेवाओ से जोड़ने का प्रधानमंत्री का सपना बीएसएनएल ने कूनो पालपुर में अत्याधुनिक संचार सेवाए देकर साकार किया है l

Reactions

Post a Comment

0 Comments