गरीबों के श्राप के कारण गवांनी पड़ी सत्ता -सिंधिया

 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को ...

गरीबों के श्राप के कारण गवांनी पड़ी सत्ता -सिंधिया

ग्वालियर। 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आशियाने तोड़कर उन्हें बेदखल किया तो गरीबों के श्राप पर उस सरकार को भी सत्ता से जाना पड़ा। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेघरों को पट्टा वितरित करने के लिए आयोजित समारोह में कही। बेघरों को सोमवार को रूप सिंह स्टेडियम के पास स्थित बाल भवन में समारोह आयोजित कर पट्टे वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि जिस बेरहम सरकार ने गरीबों पर बुलडोजर चलाकर हिटलरशाही दिखाई थी। उसके लिए मुन्नालाल गोयल ने लंबी लड़ाई लड़ी। यह लड़ाई उन्होंने जीत ली है। इस अवसर पर श्री सिंधिया व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने हुरावली, सिरोल, डोंगरपुर, रामनगर व सिंधिया नगर से उजाड़े गए 220 बेघर परिवारों को ग्राम केदारपुर में आवास बनाने के लिए पट्टों का वितरण किया। इससे पहले 318 बेघरों को पहले पट्टे दिए जा चुके हैं। पट्टे बांटने के साथ इन लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपए मकान बनाने के लिए बीएलसीसी योजना के तहत दिए गए हैं। वहीं 4 करोड़ 22 लाख रुपए डवलपमेंट के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

हुरावली, सिरोल, डोंगरपुर, रामनगर, सिंधिया नगर क्षेत्र में उजाड़े गए परिवारों को आवास देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने बेघर परिवारों को आवास देने के लिए 2019 में कमलनाथ सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरना दिया था। साथ ही वे सिरोल पहाडिय़ा पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ पीडि़तों के साथ धरने पर बैठे थे।

कांग्रेस सरकार के वक्त फूटी कॉलोनी में तुड़ाई हुई थी। तब हमारे साथ पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने धरना दिया। और यहीं पर दीपावली भी मनाई। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो विधानसभा के बाहर भी धरना दिया। आज भाजपा सरकार ने पट्टे व ढाई-ढाई लाख रुपये दिए है। हम उनके साथ है और हमेशा रहेंगे

-राकेश, निवासी- फूटी कॉलोनी

हमें आज तक जो भी सुविधाएं मिली है, वे सभी मुन्नालाल जी की देन है। अब हमें सर्वसुविधायुक्त मकान व अन्य व्यवस्थाएं भी मिलने जा रही हैं। ये सिर्फ शिवराज सरकार की देन है

-रामनाथ आदिवासी, निवासी- रामनगर

जब हमारे मकान ढहा दिये गये। तो हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें बच्चों को लेकर कहॉं जायें। तब मुन्नालाल गोयल हमारे साथ आकर खड़े हुए और कहा कि तुम्हारी लड़ाई मैं लड़ूंगा। हमने जब भी हिम्मत खोई मुन्नालाल जी ने हमें संभाला। और आज हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम कितने खुश हैं कि हमें अपने रहने के लिये पट्टा मिला

-रीना रजक निवासी - सिरोल पहाड़ी

पट्टा वितरण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, रामवरन सिंह गुर्जर, रमेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, मुलायम सिंह यादव, संतोष गोडयाले, उमेश भदौरिया, हरिओम झा, जयंत शर्मा सहित पार्षदगण, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त किशोर कन्याल, एडीएम इच्छित गढ़पाले, एसडीएम सीबी प्रसाद आदि उपस्थित थे। स्वागत भाषण कार्यक्रम आयोजक बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने दिया। सभापति मनोज तोमर ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे लोगों के पास भी खुद का आशियाना होगा और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Comments