भूमि पूजन शामिल होने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर दिया निमंत्रण

 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने एलीवेटेड रोड और अंतर्राराजयीय बस स्टेण्ड के ...

भूमि पूजन शामिल होने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर दिया निमंत्रण

ग्वालियर l 12 सितम्बर 2022 l ग्वालियर में एलीवेटेड रोड और अंतर्राराजयीय बस स्टेण्ड की भूमि पूजन कार्यक्रम 15 सितम्बर को रखा गया है और इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान, देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट और कई प्रदेश के मंत्री मौजूद रहेंगे! आज ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर विधानसभा के राठौर चौक, चार शहर का नाका, हजीरा सहित कई क्षेत्रो में घर -घर जाकर आम जन को पीले चावल देकर एलीवेटेड रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में निमंत्रण दिया l 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को जो सपना देखते थे क़ि बड़े महानगरों की तरह ग्वालियर में भी एक ऐसी भव्य रोड हो जो आबागमन के साथ शहर की सुंदरता का  प्रतीक बने इसलिए हम सभी लोग 15 सितम्बर को  एलीवेटेड रोड और अंतर्राराजयीय बस स्टेण्ड के भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल ट्रिपल आईटीएम के सामने स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में उपस्थित होकर इस दिन  के साक्षी बने l

Comments