म्यांमार बॉर्डर के पास असम रायफल्स पर आतंकी हमला

ULFA-I और NSCN-KYA के संदिग्ध आतंकवादियों ने…

म्यांमार बॉर्डर के पास असम रायफल्स पर आतंकी हमला

भारत-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar Border) के पास 9 अगस्त की सुबह अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में ULFA-I और NSCN-KYA के संदिग्ध आतंकवादियों ने असम राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया। नागालैंड में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की माने तो इस हमले में एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है। इसके अलावा किसी भी जवान के चोट लगने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ असम राइफल्स के जवान आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी निगरानी के मद्देनजर गश्त बढ़ा रहे हैं।

Comments