यातायात पुलिस की यातायात जागरूकता कार्यशाला में पेन्टिंग प्रतियोगिता

 

‘‘यातायात सड़क जागरूकता’’ सप्ताह के अंतर्गत 

यातायात पुलिस की यातायात जागरूकता कार्यशाला में पेन्टिंग प्रतियोगिता 

ग्वालियर। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा आयोजित इस ‘‘यातायात जागरूकता कार्यशाला’’ में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई जैसे-हमें सड़कपर वाहन चलाते समय किन-किनबातों का ध्यान रखना चाहिए, यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर किस तरह ई-चालानकी कार्यवाही की जाती है, सुरक्षित वाहन चालन के लिये किन-किनबातों का ध्यान रखना चाहिए, वाहन चलाते समय वाहन संबंधी किन-किन दस्तावेजों को साथ रखना चाहिए, ड्रायविंगलायसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया, हेलमेट एवं सीटबेल्ट की उपयोगिता एवं सड़कदुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता हेतु नेकदिलनागरिक कानून के बारें में उपस्थित सभी को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। तद्उपरांत सभी के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने वाली तख्तियां एवं बैनर लेकर आम जनता से रोड़ पर वाहन चलाते समय यातायामनियमो का पालन करने की अपील की। यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों का मुख्य उद्देष्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे वाहन चालक की लापरवाही से प्रतिदिन होने वाली सडक दुर्धटनाओं में कमी लाई जा सके।

अति.पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी श्रीनिवास वर्मा  के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है ‘‘यातायात सड़क जागरूकता’’ सप्ताह l  जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु यातायात जागरूकता कार्यशाला एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

कार्यशाला में शा.क.उ.मा. विद्यालय ठाठीपुर, शा.उ.मा. विद्यालय हरिदर्शन, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय मुरार, गजराराजा उ.मा. विद्यालय, शा.कन्या उ.मा. विद्यालय रेलवे काॅलोनी, शा.उ.मा. विद्यालय टकशाल, शा.क.उ.मा. विद्यालय शिन्दे की छावनी, शा.कन्या उ.मा. विद्यालय सिकन्दर कम्पू, जे.ए.सिन्ध शा.हा.से. स्कूल एवं मिसहिल स्कूल पडाव आदि विद्यालयों के करीबन 180 छात्र-छात्राओं एवं 20 शिक्षकों ने भाग लिया। उक्त कार्यशाला एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में अति.पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य/यातायात अभिनव चैकसे , उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया,  विक्रम सिंह कनपुरिया, थाना प्रभारी यातायात निरी। बी.एन.प्रजापति, सूबेदारहिमांशू तिवारी, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी सहित यातायात पुलिस ग्वालियर के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Comments