सड़े हुए गेहूं, चावल एवं ज्वार आदि घटिया खाद्य सामग्री का वितरण बंद हो


पीडीएस में वितरण होने वाला सड़ा हुआ गेहूं चावल ज्वार अब नहीं चलेगा !

सड़े हुए गेहूं, चावल एवं ज्वार आदि घटिया खाद्य सामग्री का वितरण  बंद हो 

ग्वालियर l मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी ने राशन की दुकानों पर बट रहे सड़े हुए गेहूं, चावल एवं ज्वार आदि घटिया खाद्य सामग्री को बंद किया जाए एवं उच्च क्वालिटी की सामग्री गेहूं चावल सहित 14 आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाए की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन दिया ज्ञापन के साथ-साथ सड़ा हुआ गेहूं चावल ज्वार की थैलिया को ज्ञापन लेने आये एसडीएम श्री प्रदीप तोमर को ज्ञापन से साथ सड़े हुए राशन की थैलियों को दिया एवं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गई तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी ग्वालियर आंदोलन के लिए बाध्य होगी l

इस अवसर पर नगर सचिव श्रीकृष्ण बघेल ने कहा कि सत्ता में बैठे नेता चुनावों में जिस जनता को माई बाप बनाते है उसी जनता को इतना गंदा राशन दिया जा रहा है इस कृत्य पर सत्ता धीशो एवम अधिकारीयो को शर्म आनी चाहिएज्ञापन देने वालों में नगर कमेटी के सचिव श्रीकिशन बघेल, यूसुफ अब्बास, मोहन सिंह पटेल गालिब अली हेतराम कैंम, गौतम आर्य, आबिद खान एवं कई महिलाएं भी शामिल हुई l

इसी विषय को लेकर आम आदमी के कार्यकर्ताओ द्वारा भी ज्ञापन दिया गया

आम आदमी पार्टी के संभागीय उपाध्यक्ष श्री बाके बिहारी जोशी  द्वारा कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया गया  जिसमें संभागीय उपाध्यक्ष बाके बिहारी जोशी ने यह मांग रखी सभी कंट्रोल की दुकानों पर जो गेहूं के बदले  ज्वार दी जा रही है वह ज्वार खाने के  योग्य  नहीं है जिसमें इतनी बदबू आ रही है l कि उसे जानवर भी ना खाए ऐसी ज्वार को सभी कंट्रोल की दुकानों पर ना बाटी   जाए l

संभागीय उपाध्यक्ष जोशी ने मुख्यमंत्री जी से मांग करते हुए कहा कि सभी कंट्रोल की दुकानों पर ज्वार के बदले गेहूं वितरण किया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी सभी प्रमुख चौराहे पर धारना करेगी ज्ञापन देने के लिए यह सभी उपस्थित थे  संभागीय प्रभारी एंव जिला अध्यक्ष  भुपेन्द्र कराना , जिला उपाध्यक्ष यतेद्र राठौर, जिला संगठन मंत्री मनीष सिसोदिया, सुनिल राजपूत, सतीश राय, सूरज कुशवाहा, मनीश शर्मा ,, जितू घूरैया, कुलदीप निधार,  विवेक जैन, नरेंद्र नरेल, बलवीर वघेल, गुलशन कुशवाहा,  विरेंद्र सिसोदिया अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे


Comments