उदयपुर में गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती, 23 मिनट में 12 करोड़ का सोना लूटा

बदमाशों ने कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा…

उदयपुर में गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती, 23 मिनट में 12 करोड़ का सोना लूटा

उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए कैश लूट लिया गया। सोमवार सुबह 9.20 बजे हथियारबंद 5 बदमाश घुसे और 9.43 बजे लूटपाट करके निकल गए। लुटेरे नकाब पहने हुए थे।

जिस बॉक्स में गहने-जेवरात रखे थे, कंपनी ने उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था, लेकिन लुटेरे ट्रैकर निकालकर वहीं फेंक गए, ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस ऑफिस में 1100 लोगों का सोना जमा था।

एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि वारदात सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में हुई। बदमाश बाइक पर आए थे। उन्होंने कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की।

एएसपी ने बताया जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है। उधर, ऑफिस में मौजूद पांचों कर्मचारियों को प्रतापनगर थाने लाया गया है। पुलिस को शक है कि लूट में ऑफिस का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

Comments