स्वतंत्रता दिवस के दिन शंकरपुर से एल एंड टी मशीन ले गए चोर

ग्वालियर में हाई अलर्ट में  सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा के बाद भी... 

स्वतंत्रता दिवस के दिन शंकरपुर से एल एंड टी मशीन ले गए चोर


ग्वालियर. शहर में स्वतंत्रता दिवस के दिन हाईअलर्ट था हर जगह पुलिस तैनात थी, फोर्स अलर्ट मोड पर था लेकिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर शहर में वाहन चोर भारी पड़ गए। चोर शहर से ऑफिस के बाहर खड़ी एक एल एंड टी मशीन चोरी कर ले गए। शहर में अन्य स्थानों से भी चार दो पहिया वाहन चोरी कर ले गए।कहीं भी चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।

बड़ोडापुर इलाके में स्थित आनंद नगर में रहने वाले ब्रजेश तोमर एल एंड टी मशीन किराए पर चलवाते हैं। वह ठेकेदारी भी करते हैं। रात को एल एंड टी मशीन उनके शकरपुर स्थित ऑफिस के पास खड़ी थी तभी बीती रात उनकी एल एंड टी मशीन चोरी कर ले गए। जब उन्हें पता लगा तो बहोड़ापुर पुलिस को सूचना दी। बहोड़ापुर पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस आसपास के रास्तों पर लगे कैमरे देख रही है जिससे चोरों का सुराग लग सके। फिलहाल चोरों के बारे में कुछ पता नहीं लग सका है।

शहर के गोला का मंदिर, इंदरगंज, कंपू स्थित ज्यारोग्य अस्पताल परिसर और पड़ाव क्षेत्र से बाइक चोरी हो गई। यह घटनाएं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से लेकर स्वतंत्रता दिवस के बीच में हुई हैं। यानी शहर में पुलिस कुख्यात अपराधियों पर निगरानी में लगी रही, लेकिन वाहन चोरों को नहीं रोक सकी। पर्यटन स्थलों के आसपास लोगों की जेब कटी : शहर के पर्यटन स्थलों पर सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते जमकर भीड़ थी। यहां जेबकट भी सक्रिय रहे। इन लोगो ने लोगों की जेब काटकर रुपए और मोबाइल चोरी किए।



Comments