एडीजी एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया रैली का नेतृत्व

हर घर झंडा अभियान’’ के तहत बाईक रैली आयोजित…

 एडीजी  एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया  रैली का नेतृत्व



ग्वालियर। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत चलाये जा रहे ‘‘हर घर झंडा अभियान’’ के दौरान आज दिनांक को अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा एवं हेलमेट जारूकता रैली का शुभारंभ प्रातः 09ः00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाकर समापन फूलबाग मैदान पर एक समारोह आयोजित कर किया गया। इस तिरंगा बाइक रैली का नेतृत्व एडीजी ग्वालियर जोन एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया गया। इस तिरंगा यात्रा में ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारियों तथा एनसीसी केडेट्स ने भी हिस्सा लिया। ग्वालियर पुलिस द्वारा आज ‘‘हर घर झंडा अभियान’’ के तहत बाईक रैली का आयोजन किया गया। 

उक्त बाइक रैली ने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर सिटी संेटर, माधौगंज, चेतकपुरी, अचलेश्वर चौराहा, मेडिकल चौराहा, मांडरे की माता, कस्तूरबा चौराहा, के.आर.जी. महाविद्यालय, पदमा तिराहा, रॉक्सी पुल, स्काउट गेट, महाराज बाड़ा, गश्त का ताजिया, राम मंदिर चौराहा, ऊंट पुल, इंदरगंज चौराहा, नदी गेट तिराहा, डी.डी. मॉल होते हुए फूलबाग तक का सफर तय किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से अपने घर, दुकान, व्यापारिक संस्थानों आदि पर झंडा लगाने की अपील की साथ ही आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की समझाइश भी दी। उक्त तिरंगा यात्रा में पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स एवं एनसीसी कैडेट्स सहित 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा के समापन स्थल फूलबाग पर ग्वालियर पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाकर बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी। तद्उपरांत एडीजी ग्वालियर एवं एसपी ग्वालियर द्वारा बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले भारतीय सेना के कर्नल अरिंदम मजूमदार, भारतीय वायुसेना के कोर्पोरल ए.एस. तोमर एवं एनसीसी कैडेट्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एडीजी ग्वालियर ने उपस्थित सभी से कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन मंे तिरंगे की आन-बान और शान को बनाये रखना एवं उनके दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। 

इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने कहा कि यह तिरंगा झंडा हमारे देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता का प्रतीक है और इसे बनाये रखना हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है। पुलिस की इस रैली का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी था। ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हर घर झंडा अभियान’’ के तहत प्रतिदिन जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में तरह-तरह के आयोजन कराये जा रहे है। इस बाइक रैली में एडीजी ग्वालियर एवं एसपी ग्वालियर के साथ एएसपी शहर-मध्य/यातायात अभिनव चौकसे, एएसपी शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान, सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर प्रमोद शाक्य, डीएसपी यातायात नरेशबाबू अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह तथा आर्मी, एयरफोर्स, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments