ग्वालियर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से…

ग्वालियर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

ग्वालियर। शनिवार को पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पुलिस मार्च निकाला गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में ग्वालियर में अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा के नेतृत्व में आज सांय महाराजबाड़ा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च किया गया। 

पैदल मार्च के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी लश्कर मुनीश राजौरिया, सीएसपी इन्दरगंज  विजय भदौरिया, डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रंजीत सिंह के अलावा ग्वालियर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा पुलिस लाईन का बल भी सम्मलित हुआ। अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन के नेतृत्व में निकाले गये पैदल पुलिस मार्च का प्रारम्भ महाराजबाड़ा से हुआ। 

इस दौरान एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा दुकानदारों से भी चर्चा की गई और उन्हे यातायात अवरूद्ध न करने की समझाइस दी तथा दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहन भी पार्किंग स्थलों पर ही पार्क कराने के लिये कहा गया। पैदल पुलिस मार्च सर्राफा बाजार होते हुए राममन्दिर पर पहुंचा, उसके बाद पाटनकर चैराहा, दौलतगंज होते हुए महाराजबाड़ा पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान एडीजीपी ग्वालियर जोन ने क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की गई तथा दुकानदारों से अपना सामान रोड पर न रखने की भी अपील की गई। 

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों से सामाजिक समरसता का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग मनाएं जाने के लिये भी कहा गया। पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. के निर्देश पर आयोजित पैदल पुलिस मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों से अधिक से अधिक जनसंपर्क तथा आमलोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना था। आज पैदल पुलिस मार्च ग्वालियर जिले के प्रत्येक थाने में किया जाकर अधिक से अधिक लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की सुन गया तथा आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

Comments