कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से मांगी माफी

कहा - वो शब्द गलती से निकल गए थे...

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से मांगी माफी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'राष्ट्रपत्नी' शब्द को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगी है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर उनसे माफी मांगी। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि वो शब्द मुझसे गलती से निकल गए थे। और अगर मैं ये कहूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी तो गलत नहीं होगा। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान को लेकर संसद में खूब बवाल मचा था। सत्ता पक्ष के नेता कांग्रेस नेता से मांग कर रहे थे कि वो राष्ट्रपति से अपने बयान को लेकर माफी मांगे। राष्ट्रपति को लेकर अपने आपत्तिजनक बयान पर मचे विवाद को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी टीवी से खास बातचीत की थी। 

उस दौरान उन्होंने कहा था कि सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बीजेपी राई को पहाड़ बना रही है। सदन के अंदर कामकाज ठप पड़ा हुआ है। महंगाई पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में आंदोलन कर रहे हैं। बाहर भी अग्निपथ को लेकर हम सदन में चर्चा चाहते हैं। ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर बात करना चाहते हैं। लगातार सदन में हम मांग कर रहे हैं, इसके लिए हमें लगा कि चलो एक बार राष्ट्रपति जी से मिलकर अपनी बात रखें। वह देश की सर्वोच्च और सदन की सर्वोच्च हैं, चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा। उनके बुलाए पर ही हम यहां आते हैं। हम लोग विजय चौक से उनकी तरफ यानी राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की, इस दौरान हमें हिरासत में ले लिया गया। 

जब हम आंदोलन कर रहे हैं तो उस वक्त किसी पत्रकार ने पूछा कि कहां जाना चाहते हैं तो हमने कहा कि हम राष्ट्रपति के पास जाना चाहते हैं, मेरे मुंह से 'राष्ट्रपत्नी' निकल गया। यह चूक हो गई। बांग्ला भारतीय आदमी हूं, हिंदी भाषी तो हूं नहीं, मुंह से निकल गया, हमारे इरादे में कोई खोट नहीं थी, वह देश के सर्वोच्च पद पर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। आज सदन में भी हमें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया था। सत्तारूढ़ पार्टी मेरे खिलाफ आरोप लगाती है और सदन को ठप कर देते हैं। अधीर रंजन ने आगे कहा था कि आप ही बताएं हमारी पार्टी की नेता खुद महिला हैं, अगर हम महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते तो अपनी पार्टी अध्यक्ष की बात सुनकर हम कैसे चलते हैं। वे आरोप लगाते हैं, ठीक है, लेकिन मुझे भी तो जवाब देने का अधिकार है। 

सदन में एकतरफा मेरे खिलाफ आरोप थोंपा गया। स्पीकर साहब से मैंने दर्खास्त की कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए, जवाब देने का मौका दिया स्पीकर साहब ने, इजाजत भी दी थी बोलने की, लेकिन सत्ता पक्ष ने हमें बोलने का मौका नहीं दिया। जिन वित्तमंत्री का दर्शन नहीं मिल रहा था आज सदन में आकर मेरे ऊपर आरोप लगा रही हैं और एक मंत्री गोवा में क्या किया, उसका बदला लेने के लिए मेरे खिलाफ ये सब शुरू कर दिया है। उन्होंंने आगे कहा था कि  मैं एक बार नहीं सौ बार कह चुका हूं कि एक चूक हो गई है, क्या करूं गलती इंसान से हो सकती है, मैं बंगाली हूं, हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है। अगर इसके बावजूद हमारे राष्ट्रपति को खराब लगता है तो मैं उनसे जाकर मिलूंगा। उनको समझा लूंगा, बात करूंगा, मैं कोशिश करूंगा। 

Comments