विद्यालयों के लिये क्रय की जाने वाली सामग्रियों का परीक्षण करने हेतु जांच समिति गठित

समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत…

विद्यालयों के लिये क्रय की जाने वाली सामग्रियों का परीक्षण करने हेतु जांच समिति गठित

     

मुरैना। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विकासखण्ड में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों के लिये सामग्री क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के तहत खण्ड स्तर पर विविध सामग्रियों में अनैतिक तरीके से राशि का भुगतान किया गया है। इस प्रकार की खबर स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्र के अनुक्रम में कलेक्टर बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में जिला परियोजना समन्वयक ने अधीनस्थ जिला, जनपद केन्द्रों में क्रय की गई सामग्री की जांच हेतु दल के गठन करने के निर्देश दिये है। परियोजना समन्वयक ने जिला शिक्षाधिकारी सुभाष शर्मा, आदिम जाति कल्याण विभाग के मुकेश पालीवाल और लेखाधिकारी जिला पंचायत एमएम बेग को 15 दिवस के अंदर तथ्यात्मक जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये है।

Comments