ग्वालियर में पावर 2047 कार्यक्रम का आयोजन 28 एवं 30 को

उज्जवल भारत के अमृत महोत्सव के अंतर्गत…

ग्वालियर में पावर 2047 कार्यक्रम का आयोजन 28 एवं 30 को


ग्वालियर। उज्जवल भारत के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पावर 2047 कार्यक्रम का आयोजन 28 जुलाई 2022 एवं 30 जुलाई 2022 को ग्वालियर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं मध्य प्रदेश ऊर्जा निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया उपस्थित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री विद्युत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग भोपाल के आदेशानुसार उज्जवल भारत का अमृत महोत्सव पावर 2047 कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2022 को विकासखंड मुरार के ग्राम रसीदपुर एवं दिनांक 30 जुलाई 2022 को बाल भवन ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में विद्युत के महत्व एवं बचाव पर लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा ऊर्जा साक्षरता अभियान पर स्कूली छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्युत बचाव के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही गायन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। 

भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे उज्जवल भारत के पावर 2047 कार्यक्रम के तहत ग्वालियर के ग्राम रसीदपुर एवं बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया गया है। समिति अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर, समिति सदस्य श्री सुखेजा अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ग्वालियर ग्रामीण, प्रभारी अधिकारी बी ई ई, संजय थोराट ई ई ऊर्जा विकास निगम एवं जनसंपर्क अधिकारी मोती महल को शामिल किया गया है।

Comments