हरियाली तीज से श्रावण मास की पूर्णिमा तक चलेगा भव्य हिंडोला महोत्सव : श्री शास्त्री

ग्वालियर सनातन धर्म मंदिर में धूमधाम से मना हरियाली अमावस्या उत्सव…

हरियाली तीज से श्रावण मास की पूर्णिमा तक चलेगा भव्य हिंडोला महोत्सव : श्री शास्त्री

ग्वालियर सनातन धर्म मंदिर में गुरुवार को हरियाली अमावस्या उत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भगवान चक्रधर को हरि पोशाक पहनाकर विशेष श्रृंगार किया गया। वही मंदिर एवं गर्भ ग्रह को हरियाली से सजाया गया। यह जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री जी ने दी। 

श्री शास्त्री ने बताया की मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान चक्रधर मंदिर को हरियाली से सजाया गया है। वहीं भगवान चक्रधर के हिंडोले की मनोहारी झांकी सजाई गई। वहीं रात्रि में भागवताचार्य सतीश शास्त्री के मधुर भजन किए गए। उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मंदिर के प्रधानमंत्री महेश मिश्रा, अजय गुप्ता, विमल महेश्वरी, राजेश गर्ग, रविंद्र गर्ग, बृजेश भुजंग, विनोद शर्मा, राधेश्याम मंगल, केदारनाथ, संतोष गुप्ता, बृजेश पाठक सहित अनेक भक्त गण उपस्थित थे। श्री शास्त्री ने बताया हरियाली तीज से भगवान चक्रधर का भव्य हिंडोला महोत्सव प्रारंभ होगा जो श्रावण मास की पूर्णिमा रक्षाबंधन तक चलेगा।

Comments