पंचायत चुनाव में पथराव करने वाले 17 आरोपित फरार…
पंचायत चुनाव में पथराव करने वाले फरार आरोपित के मकान पर चला बुलडोजर
गुना। पंचायत चुनाव के पहले चरण में पिपरोदा खुर्द में मतदान केंद्र पर पथराव कराने वाले मुख्य आरोपित का मकान बुधवार की शाम पांच बजे बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। फरार आरोपित ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया था। राजस्व विभाग ने पहले नोटिस चस्पा किया, उसके बाद मकान को जमींदोज कर दिया। हालांकि, पिपरोदा खुर्द में वाहनों और मतदान केंद्र पर पथराव करने वाले 17 आरोपित अभी फरार हैं। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में पिपरोदा खुर्द में पथराव करने वाले मुख्य आरोपित अनिल पुत्र राधेश्याम कुशवाह का पांच लाख कीमत के मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। उसने पिपरोदा खुर्द में भीड़ को एकत्रित कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।
साथ ही शासकीय कार्य में बाधा भी पहुंचाई थी। पिपरोदा खुर्द में पंचायत चुनाव के दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा करने वाले आरोपितों के मकानों की नापजोख की गई है, जिन पर भी जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। तहसीलदार सिद्धार्थभूषण शर्मा और कैंट टीआइ विनोद छावई जब पिपरोदा खुर्द में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले मुख्य आरोपित का मकान तोड़ने के लिए पहुंचे, तो यहां पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया। वहीं कुछ लोग यह कहते नजर आए कि साहब, हमारा घर तो नहीं तोड़ेंगे। इस दौरान कैंट थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग फरार आरोपितों को हाजिर कराओ, नहीं तो उनके घरों पर भी बुलडोजर चलाए जाएंगे।
पिपरोदा खुर्द पंचायत चुनाव का मुख्य आरोपी, जिसके मकान पर बुलडोजर चलाया गया है, वह अभी फरार है। पुलिस उसको पकड़ने को लेकर दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार अभी अनिल पुत्र राधेश्याम कुशवाह, असलम कुर्रेशी निवासी कर्नलगंज, जमना कुशवाह निवासी पिपरोदा खुर्द, जगदीश कुशवाह, मोहन कुशवाह, सुंदरलाल कुशवाह, राजू लोधा, अभि जाटव, नंगा कुशवाह, सुनील लोधा, रानू धाकड़, राहुल कुशवाह, रमेश कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह,धमेंद्र कुशवाह, दुर्गेश कुशवाह और मुकेश जाटव अभी फरार हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपित अभिषेक कुशवाह, घनश्याम अहिरवार, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, विवेक जाटव, जसवंत अहिरवार, नितिन कुशवाह, मनमान कुशवाह और देवेंद्र कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है।
पंचायत चुनाव के पहले चरण में पिपरोदा खुर्द में मुख्य आरोपित, जो अभी फरार है, उसने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। जिसे राजस्व और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहा दिया है। आगामी दिनों में पथराव करने वाले अन्य आरोपितों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी - फ्रेंक नोबल ए., कलेक्टर गुना










0 Comments