यदि मुझे महापौर चुना तो पानी, सम्पत्ति कर, शिक्षा, स्वास्थ्य फ़्री...
विकास का नया दौर ग्वालियर देखेगा ग्वालियर : डॉ. रूचि गुप्ता
ग्वालियर। महापौर प्रत्याशी डॉ. गुप्ता ने आज जनसम्पर्कके घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि ग्वालियर के लोगों का मुझे भरपूर स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। इसी आशीर्वाद को आप लोग मतदान में बदलें। मैं आप सभी ये वादा करती हूं कि यदि मुझे महापौर चुना गया तो ग्वालियर वासियों को प्रतिदिन 20 हजार लीटर तक पानी फ्री मिलेगा, सम्पत्ति कर पूरी तरह से माफ रहेगा, बेहतर और फ्री स्वास्थ्य सुविधा एवं बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
डॉ रुचि गुप्ता ने लोगों से आव्हान किया कि आइये, हम मिलकर ग्वालियर को उस ऊंचाई तक ले जाए जिसका वह हकदार है। कल देश नहीं, दुनिया नाम ले कि वाह यह ग्वालियर है। साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि ऐसा कोई फैसला न हो जाए कि जिससे ग्वालियर विगत 55 वर्षों से जो दुर्दशा झेल रहा है वही 5 साल और देखना पड़े। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में महापौर 'आप' पार्टी का ही चुना जाना चाहिए, ताकि विकास का एक नया दौर ग्वालियर देख सके। आप ही लोग हैं जो ग्वालियर का भविष्य बेहतर बना सकते हैं। सही प्रत्याशी के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग कर। उन्होंने कहा कि मैं अकेली कुछ नहीं कर सकती।
जब तक की आमजन उनके साथ खड़े न हो जाए। हमें ग्वालियर को ऐसा बनाना है कि पूरी दुनिया, स्वच्छता और सुंदरता कैसी होती है यह देखने ग्वालियर आए। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास और विस्तार किया जाएगा। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मंत्री मुकेश गोयल शताब्दी ट्रेन से ग्वालियर आ रहे हैं। यहां वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे जिसमें आम आदमी पार्टी के वचन पत्र की घोषणा करेंगे। तदोपरांत फूलबाग स्थित मानस भवन में आम सभा को संबोधित करेंगे।
क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती डॉ. रुचि गुप्ता ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मतदाताओं ने भी उन्हें पुष्पहार पहनाकर विजयश्री का भरोसा दिलाया। इस दौरान श्रीमती गुप्ता ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की महापौर को यदि जनता ने चुना तो ग्वालियर में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। हम शहर में जगह-जगह शिक्षा चौपाल लगाएंगे, और बच्चों एवं उनके परिजनों को शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे।
डॉ. रुचि गुप्ता ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने ग्वालियर की जनता को हमेशा ही ठगा है, आज ग्वालियर में कितने ही बच्चे आर्थिक रूप से कमजोरे होने के कारण शिक्षा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि 14 साल तक मुफ्त शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के प्रति बच्चों को और उनके परिजनों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। यह अधिकार उन्हें आम आदमी पार्टी ही दिला सकती है।
डॉ. श्रीमती रुचि गुप्ता ने आज वार्ड 32 एवं वार्ड 55 में घर घर जाकर लोगों से जनसम्पर्ककिया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला पदाधिकारी, पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थिति थे। जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह डॉ. श्रीमती गुप्ता का क्षेत्रीय लोगों ने पुष्पहारों से जोरदार स्वागत कर विजयश्री दिलाने का भरोसा दिया।











0 Comments