चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही…
आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी हर वक्त रहें उपलब्ध : एडीजी
एडीजी ग्वालियर जोन ने बैठक में उपस्थित ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष्य में पुलिस की ड्यूटी बिल्कुल भी आसान नहीं है, पुलिस का प्रत्येक दिन चुनौती पूर्ण होता है। ऐसे में आप सभी को स्वंय की सुरक्षा के साथ-साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये। आप सभी को आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में हर वक्त उपस्थित रहना चाहिए, साथ ही अपनी फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुनकर उस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करना चाहिये। उन्होने यह भी कहा कि देहात की पुलिसिंग शहर की पुलिसिंग से बिल्कुल अलग होती है इस वजह से देहात के थाना प्रभारियों को पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करना चाहिये तभी हम अपने जिले की कानून व्यवस्था को कायम रख पायेंगे।
एसएसपी ग्वालियर द्वारा थानावार लंबित महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई तथा उन्होने समस्त सीएसपी एवं एसडीओपी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के लंबित गंभीर अपराधों की नियमित मॉनीटरिंग करें। उन्होने कहा कि विकासखण्ड मुरार, डबरा, भितरवार, घाटीगांव क्षेत्र के थाना प्रभारीगण आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव मोड में आ जाये, अधिक से अधिक संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की जाये, जिससे की आगामी पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न कराया जा सके। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चुनावी माहौल का फायदा पुरानी रंजिश निकालने के लिये भी करते है, इसलिये देहात क्षेत्र के प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें, साथ ही आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए लायसेंसी शस्त्र को समायावधि के भीतर थानों में जमा कराये। एसएसपी ग्वालियर ने उपस्थित थाना प्रभारियों से कहा कि असमाजिक तत्वों तथा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल भी दिया जायेगा।
0 Comments