मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रकरण तैयार कराने लोक सेवा केन्द्रों पर लगेंगे शिविर

 

स्वयं का  व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के लिये सुनहरा अवसर…

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रकरण तैयार कराने लोक सेवा केन्द्रों पर लगेंगे शिविर 


ग्वालियर। स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं के ऋण अनुदान प्रकरण तैयार कराने के लिये विभिन्न लोक सेवा केन्द्रों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में 20 मई को ठाठीपुर स्थित लोक सेवा केन्द्र चंबल कॉलोनी और 23 मई को सैनिक पेट्रोल पंप के पास रेसकोर्स रोड़ स्थित लोक सेवा केन्द्र पर शिविर लगाए जायेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन तिथियों में लोक सेवा केन्द्रों पर प्रात: 11 बजे से सायंकाल 6 बजे तक शिविर लगेंगे। 

इच्छुक युवक लोक सेवा केन्द्र के शिविर में पहुँचकर अपना उद्यम स्थापित करने के लिये ऋण प्रकरण तैयार करा सकते हैं। ज्ञात हो मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत सरकार द्वारा युवाओं को स्वयं का व्यवसाय व उद्योग (विनिर्माण) स्थापित करने के लिये एक लाख से 50 लाख रूपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से मुहैया कराया जाता है। कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष के युवा इस योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

Comments