मिशन नगरोदय के तहत ग्वालियर शहर को मिली करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगातें

CM शिवराज ने भोपाल से वर्चुअली किया लोकार्पण व भूमिपूजन…

मिशन नगरोदय के तहत ग्वालियर शहर को मिली करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगातें

ग्वालियर। प्रदेशव्यापी मिशन नगरोदय के शुभारंभ अवसर पर ग्वालियर शहर को करोड़ों रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें मिलीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए वर्चुअल रूप से ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 58 करोड़ रूपए और नगर निगम के जनकार्य विभाग के तहत लगभग 10 करोड़ 71 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल से 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया, जिसमें ग्वालियर शहर व जिले के अन्य नगरीय निकायों के विकास कार्य भी शामिल हैं। यहाँ बाल भवन ग्वालियर में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के जरिए सभी हितग्राहियों व अतिथियों ने सुना। साथ ही भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अन्य गतिविधियां भी देखीं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सिलावट सहित अन्य अतिथियों ने हितग्राहियो को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित किए। 

साथ ही पट्टिका का अनावरण कर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। नगरोदय अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्वालियर शहर के विभिन्न हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया तो नए आवासों का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा पीएम स्वनिधि, शहरी आजीविका मिशन और अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया।

बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह तथा राकेश माहौर, आशीष प्रताप सिंह राठौर, मोहन सिंह राठौर व नीलिमा शिंदे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा प्रभारी संभाग आयुक्त राजीव दुबे व प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी संभाग आयुक्त दुबे एवं प्रभारी कलेक्टर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उदबोधन अपर आयुक्त नगर निगम अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने दिया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन एसबी ओझा ने किया।

Comments