शुक्रवार को जिला अस्पताल मुरार में होगा स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

बनाए जाएंगे हेल्थ आईडी कार्ड और एवं आयुष्मान कार्ड...

शुक्रवार को जिला अस्पताल मुरार में होगा स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ 

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में 27-28 मई को सुबह 9:00 से सायं 4:00 बजे तक निशुल्क जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया जा रहा है। मेले का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में होगा। इसमें 54 विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे इसमें ब्लड प्रेशर की जांच, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड सहित तमाम जांच निशुल्क की जाएंगी। सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि मेले में मेडिकल कॉलेज के साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों के विशेषज्ञ निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे।

मेले में आयुष्मान भारत कार्ड,हेल्थ आईडी कार्ड बनाए जाएंगे।  ये कार्ड परिवार में प्रत्येक सदस्य के पास होना जरूरी है उन्होंने कहा कि इन कार्डों से किसी भी प्रकार का रोग होने पर उसकी जांच दवाइयां अस्पताल से निशुल्क प्रोवाइड कराई जाती हैं इसलिए सभी को या कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। मेले का शुभारंभ सांसद विवेक शेजवलकर करेंगे अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक डॉ सतीश सिकरवार पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल भी उपस्थित रहेंगे। मेले में आईएमए के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

Comments