ग्वालियर पुलिस ने चलाया ‘‘Cyber Crime Awareness’’ प्रोग्राम

छात्र-छात्राओं को दी सायबर अपराधों से बचाव की जानकारी…

ग्वालियर पुलिस ने चलाया ‘‘सायबर काईम अवेयनेस’’ प्रोग्राम

ग्वालियर। पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर चलाये जा रहे ‘‘सायबर काईम अवेयनेस’’ प्रोग्राम के तहत आज दिनांक को ‘‘विक्रांत ग्रुप ऑफ कॉलेज’’ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये सायबर काईम से रोकथाम विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया गया। 

इस सेमीनार का प्रारंभ अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डौतिया द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया।सेमीनार में उपस्थित सभी कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को सायबर सेल की टीम द्वारा सायबर क्राईम की परिभाषा तथा ठगों द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन ठगी के तरीकों से भी अवगत कराया, इसके साथ ही उन्हे इनसे बचाब के तरीके भी समझाएं।

सेमीनार में उपस्थित सायबर सेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभी को फायनेंशियल फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, जॉव फ्रॉड, मेट्रोमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, स्टॉकिंग, बुलिंग, रेनसमवेयर, मालवेयर आदि के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। 

जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। इस सेमीनार में अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध के साथ-साथ थाना प्रभारी बिजौली निरी. के.पी.एस. यादव, प्रभारी सायबर सेल उनि. रजनी रघुवंशी, प्रआर.के.पी. यादव तथा विक्रांत कॉलेज के विक्रांत सिंह राठौर (सेक्रेटरी-विक्रांत कॉलेज), प्रोफेसर आनंद सिंह विसेन (प्रिंसिपल-विक्रांत कॉलेज), तरूण भल्ला (परीक्षा अधीक्षक-विक्रांत कॉलेज), प्राफेसर प्राजक्ता देशपाण्डे मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments