सेना प्रमुख जनरल नरवणे सिंगापुर दौरे के लिए रवाना

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत करने…

सेना प्रमुख जनरल नरवणे सिंगापुर दौरे के लिए रवाना

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे रविवार को तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा के लिए रवाना हुये। अपनी यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत करने के उपायों को तलाशेंगे। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चार से छह अप्रैल के बीच सेना प्रमुख सिंगापुर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ वहां के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। सेना प्रमुख वहां कई सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे। बयान में कहा गया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल एमएम नरवणे सिंगापुर के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध बढ़ाने को लेकर बातचीत करेंगे। वह करंजी युद्घ स्मारक पर श्रद्धांजलि भी देंगे।

Comments