क्राईम ब्रांच ने बहोड़ापुर क्षेत्र में संचालित अंतर्राष्ट्रीय फर्जी काॅल सेंटर का किया पर्दाफाश

लोन दिलाने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ करते थे ठगी…

क्राईम ब्रांच ने बहोड़ापुर क्षेत्र में संचालित अंतर्राष्ट्रीय फर्जी काॅल सेंटर का किया पर्दाफाश

ग्वालियर। सायबर अपराधों संबंधी षिकायतों तथा आॅनलाइन ठगी की बारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अनिल शर्मा द्वारा ग्वालियर पुलिस को ऐसे अपराधों पर अंकुष लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने तथा इनमें संलिप्त बदमाषों की गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया था। इस तारतम्य में ग्वालियर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के दौरान दिनांक 08.04.22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रांतर्गत आनंद नगर स्थित एक मकान में फर्जी अंतरराष्ट्रीय अमेरिकन काॅल सेंटर संचालित किया जा रहा है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेष डण्डौतिया को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त ठगी करने वालों की गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेष तोमर एवं नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्षन व थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व काईम टीम का गठन किया जाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु आनंद नगर स्थित मकान नंबर ए-05 पर भेजा गया। काईम टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो कि पुलिस टीम को देखकर वहां से भाग निकला। पुलिस टीम द्वारा मकान के अंदर जाकर देखा गया तो वहां एक काॅल सेंटर संचालित किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त फर्जी काॅल सेंटर से 06 लड़कांे व 01 लड़की को लेपटाॅप के जरिये विदेषी ग्राहकों से बात करते हुए पकड़ा। 

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लोगों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि इस काॅल सेंटर का संचालन अहमदाबाद (गुजरात) निवासी व्यक्ति द्वारा अपने सहायक के साथ मिलकर किया जाता है उनके द्वारा ही उक्त मकान को काॅल सेंटर के संचालन हेतु किराये पर लिया गया है। हम सभी लोग जूम एप साॅफ्टवेयर के माध्यम से स्वंय को ‘‘लेंडिग क्लब अमेरिकन कंपनी’’ का एजेंट बताकर विदेषी ग्राहको से बात किया करते थे। पकड़े गये लोगों ने बताया कि काॅल सेंटर संचालकों द्वारा ही हम सभी को विदेषी लोगों के काॅन्टेक्ट नंबर प्रदाय किये जाते है हम लोग विदेषी लोगांे से उनको लोन दिलवाने का झांसा देकर उनका सिक्योरिटी नंबर व बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर लेते है तथा उसको वेरिफाई करने के नाम पर उनसे कमीषन के रूप में इंटरनेषनल गिफ्ट वाउचर(जैसे गूगल प्ले कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाई, एप्पल, बनीला बीजा आदि) ले लिया करते है। 

उक्त गिफ्ट वाउचर्स को हमारे मालिकों द्वारा केष/शाॅपिंग में परिवर्तित कर लिया जाता है। हम लोग नाम बदलकर इन विदेषी नागरिकों से काॅल पर बात किया करते थे। पुलिस टीम द्वारा फर्जी काॅल सेंटर पर काम करने वाले 06 लड़कों एवं 01 लड़की के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 419,420,34 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनको विधिवत गिरफ्तार किया। काॅल सेंटर की तलाषी लेने पर पुलिस टीम द्वारा 09 लेपटाॅप, 07 हेडफोन, 12 मोबाइल फोन, चार्जर, 01 इंटरनेट राउटर, अमेरिकन नागरिकों से ठगी हेतु बात करने की स्क्रिप्ट (अंग्रेजी मे), विदेषी कस्टमर्स की डिटेल्स, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज आदि जप्त किये गये। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े सभी लोगों से काॅल सेंटर संचालकों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

Comments