शिक्षिका के साथ अभद्र भाषा और व्यव्हार की जन शिक्षक को मिली सज़ा

खबर का असर…

शिक्षिका के साथ अभद्र भाषा और व्यव्हार की जन शिक्षक को मिली सज़ा

ज़ी न्यूज़ 24 को सूत्रों द्वारा प्राप्त खबर का ऑडियो और शिकायत को चैनल के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रमुखता से चलाए जाने के बाद शिक्षिका के साथ अभद्रता करने वाला जन शिक्षक निलंबित। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटीगांव जिला ग्वालियर संकुल में पदस्थ जन शिक्षक हरिओम नारायण शर्मा मा. शिक्षक द्वारा घाटीगांव संकुल में कार्यरत शिक्षिका डॉल यदुवंशी प्राथमिक शिक्षक शा. प्राथमिक विद्यालय भट्टपुरा कथा सगुन बाथम प्राथमिक शिक्षक शा. माध्यमिक विद्यालय सिरसा जिला ग्वालियर द्वारा अलग-अलग लिखित शिकायत संकुल केंद्र को दी कि हरिओम नारायण शर्मा ने उनके विद्यालय में जाकर उनके साथ अत्यंत अभद्र व असभ्य, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया इस कृत्य का ऑडियो रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तथा एक साप्ताहिक समाचार पत्र में 20 अप्रैल 2022 को प्रकाशित हुआ घटना की जानकारी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटीगांव जिला ग्वालियर द्वारा लिखित रूप से संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग संभाग ग्वालियर को दी गई। 

संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग आर के उपाध्याय ने शिकायती पत्र व तथ्यों को देखते हुए हरि ओम नारायण शर्मा जन शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में जिला शिक्षा केंद्र ग्वालियर मुख्यालय बना दिया निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारी को मूलभूत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। संयुक्त संचालक आर के उपाध्याय ने बताया कि इस तरह की घटना शिक्षक पालक या छात्र-छात्राओं के साथ किसी भी शिक्षक या कर्मचारी द्वारा किए जाने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Comments