श्री घाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार के 3 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ

श्री बजरंग बाल मंडल वैदिक शिक्षा समाज कल्याण एवं पर्यावरण गौ सेवा समिति के द्वारा…

श्री घाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार के 3 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ

श्री बजरंग बाल मंडल वैदिक शिक्षा समाज कल्याण एवं पर्यावरण गौ सेवा समिति के द्वारा संकट मोचन श्री घाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे चल समारोह से होगा। 

18 अप्रैल 6:00 बजे से मधुर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इस भजन संध्या में विख्यात सिंगर प्रमोद त्रिपाठी संजू पागल विजय मस्ताना और शिवम इंटरनेशनल म्यूजिक ग्रुप दिल्ली के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 

जन्मोत्सव समारोह का समापन 19 अप्रैल को छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे के साथ होगा। उक्त आयोजन के बारे में पत्रकारों को गौरव महाराज गोकुल बंसल जेपी शर्मा कपिल गोयल आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि चल समारोह मैना वाली गली, पुराने हाईकोर्ट से इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार ,नया बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा ,सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, राम मंदिर ,पाटनकर बाजार और गिरिराज मंदिर से वापस मैना वाली गली में जाकर संपन्न होगा। 

चल समारोह में रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बैराज्ञनंद गिरी महाराज ऊर्फ मिर्ची बाबा, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, देव प्रकाश गिरी महाराज और विशेष अतिथि के रूप में महंत बलवीर गिरी महाराज पीठाधीश्वर बाघमबारी गद्दी बड़े हनुमान संगम प्रयाग से विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

गौरव महाराज ने आयोजन के बारे में बताया कि श्री बजरंग बाल मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में समाज और देश के लिए कल्याण की प्रार्थना भगवान से की जाती है इस वर्ष भी आयोजन में पूरे अंचल और प्रदेश की अमन सुख शांति व रोग मुक्त बनाए रखने की कामना ईश्वर से की जा रही है।

Comments