भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारी से मिले पवैया…
ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में पदाधिकारी बनना संगठन की सेवा का स्वर्णिम अवसर है : पवैया
ग्वालियर। भाजपा जिला कार्यसमिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण राकेश ख़ुराशिया, कँवर मंगलानी, देवेंद्र पवैया, हेमलता बुधोलिया, शैली शर्मा, गौरव कुलश्रेष्ठ, विपुल जैन ने भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया से मिलकर सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर श्री पवैया ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप संगठन के पदाधिकारी बनने को सभी राष्ट्र सेवा का एक अवसर माने और प्राण प्रण से भाजपा का अभेद्य संगठन खड़ा करने में अपनी ऊर्जा को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियां बदलती है लेकिन संगठन शाश्वत और सनातन होता है।
श्री पवैया ने कहा कि यह पदाधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष का मौका भी है वे कहते थे कि हम सत्ता के उपासक नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के लिए जीने वाले राजनीतिक साधक हैं।










0 Comments