PM मोदी ही रुकवाएंगे रूस-यूक्रेन की जंग !

 भारत के लगातार संपर्क में हैं UN चीफ…

PM मोदी ही रुकवाएंगे रूस-यूक्रेन की जंग !


कीव।
रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने से जारी जंग को खत्म कराने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभा सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि वह युद्ध समाप्त करने की दिशा में मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर भारत सहित कई देशों के करीबी संपर्क में हैं। बता दें कि भारत लगातार बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने की पैरवी करता रहा है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर भारत, तुर्की, चीन और इजराइल सहित अन्य देशों के साथ संपर्क में हैं। संवाददाताओं से बातचीत में गुतारेस ने कहा, 'मैं, ऐसे कई देशों के साथ करीबी संपर्क में हूं जो राजनीतिक समाधान के लिए मध्यस्थता के विभिन्न तरीकों का पता लगाने के वास्ते दोनों पक्षों से बात कर रहे हैं'। 

UN चीफ ने कहा, 'मैं अपने तुर्की के मित्रों के साथ बहुत निकट संपर्क में रहा हूं। इसी तरह मैं भारत के साथ ही कतर, इजरायल, चीन और फ्रांस व जर्मनी के साथ भी करीबी संपर्क में हूं। मेरा विश्वास है कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए परिस्थितियों का निर्माण करने के वास्ते ये सभी प्रयास आवश्यक हैं'। यह पूछे जाने पर कि क्या ये सभी देश उनके प्रयास का समर्थन कर रहे हैं, गुतारेस ने कहा कि मुझे ऐसी उम्मीद है। भारत इस मामले पर अब तक बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया देता आया है। इसकी वजह है रूस के साथ उसके पुराने संबंध। नई दिल्ली ने इस मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में हुई वोटिंग में भी भाग नहीं लिया था। हालांकि, भारत शांति के रास्ते समाधान निकालने की बात पर जोर देता आ रहा है। गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच आज तुर्की में एक और बैठक होने वाली है, जिसमें शांति बहाल करने को लेकर बातचीत होगी।

Comments