नेशनल बॉर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा…
ग्वालियर सहित 5 जिलों को मिली 14 PG डिप्लोमा सीट की मान्यता
ग्वालियर के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के जबलपुर, सतना, विदिश, सागर के साथ ही ग्वालियर के जिला अस्पतालों को चौदह पीजी डिप्लोमा सीट की मान्यता मिल गई है। यह मान्यता नेशनल बॉर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा दी गई है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आम लोगों को सुविधा मिलेगी। यह एक्रीडिएशन दिसम्बर 2026 तक के लिए किया गया है।
स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि NBE (नेशनल बॉर्ड ऑफ एक्जामिनेशन) ने ग्वालियर जिला अस्पताल में डीजीओ की दो सीट, सागर जिला अस्पताल में फेमिली मेडीसिन, ऑप्थेलमालॉजी और पीडियाट्रिक्स में दो- दो सीट्स की मान्यता दी गई है। जबलपुर जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक्स और ऑप्थेलमालॉजी की एक-एक सीट, सतना जिला अस्पताल में डीजीओ की 2 सीट और विदिशा जिला अस्पताल में डीजीओ की 2 सीट की मान्यता दी गई है। NBE के द्वारा प्रदेश के 5 जिला अस्पताल को 14 पीजी डिप्लोमा सीट्स का एक्रीडिएशन दिसम्बर 2026 तक के लिए किया गया है।
NBE द्वारा प्रदेश के पांच शहरों के जिला अस्पतालांे में 14 पीजी सीट डिप्लोमा को मान्यता देने से आम लोगों को इसका फायदा होगा। इन शहरों में स्वास्थ्य सेवाआंे में सुधार होगा। जिसका फायदा सीधे तौर पर वहां की जनता को होगा। जब वह जिला अस्पताल में दाखिल होंगे तो पहले से ज्यादा स्टाफ उनके देखने के लिए होगा। जल्दी इलाज मिलने से लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
0 Comments