SSP ने दिये काम में गुणवत्ता एवं गतिशीलता लाने के निर्देश

ग्वालियर जिले के कोर्ट मोहर्रिर की समीक्षा बैठक…

SSP ने दिये काम में गुणवत्ता एवं गतिशीलता लाने के निर्देश


ग्वालियर। कोर्ट मोहर्रिर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा मासिक बैठक ली गई। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चैकसे अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पष्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेष डण्डोतिया, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर, एडीपीओ अभिषेक मल्होत्रा, अमोल तोमर एवं सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह के अलावा ग्वालियर जिले के विभिन्न न्यायालय में पदस्थ 56 कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित रहे। बैठक में एसएसपी ग्वालियर द्वारा कोर्ट मोहर्रिर के कार्यों में गतिशीलता लाने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोर्ट मोहर्रिर के कार्य की समीक्षा हेतु नियमित बैठक ली जानी चाहिए जिससे कोर्ट मोहर्रिर की कार्यप्रणाली में सुधार आयेगा और जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे। 

बैठक में एसएसपी ग्वालियर द्वारा कोर्ट मोहर्रिर से साक्षियों के पेषी पर माननीय न्यायालय में उपस्थित होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्वालियर जिले से स्थानान्तरित हो गये पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नियत दिनांक पर पेषी हेतु न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सूची बनाने हेतु कहा गया जिससे संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के माध्यम से अधिकारी व कर्मचारी को पेषी पर उपस्थित होने के लिये पाबंद कराया जा सकें। बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने कोर्ट मोहर्रिरों से उनके कार्य में आ रही समस्याओं को भी सुना और जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होने कोर्ट मोहर्रिरों को काम में गुणवत्ता एवं गतिशीलता लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान तीन कोर्ट मोहर्रिरों को एसएसपी ग्वालियर द्वारा अच्छा कार्य करने के लिये नगद इनाम से पुरस्कृत भी किया गया।

Comments