महाकाल मंदिर में VIP दर्शन के लिए 100 रुपये शुल्क समाप्त

प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने लिए निर्णय…

महाकाल मंदिर में वीआइपी दर्शन के लिए 100 रुपये शुल्क समाप्त

 

उज्जैन। महाकाल मंदिर में मंगलवार शाम हुई प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने महाशिवरात्रि से पहले कई निर्णय लिए। समिति ने महाकाल दर्शन के लिए वीआइपी दर्शनार्थियों के लिए लागू किए गए 100 रुपये शुल्क को समाप्त कर दिया है। साथ ही वीआइपी प्रवेश के लिए कुछ शर्तें भी लागू की हैं। आम भक्तों को सप्ताह के चार दिन गर्भगृह से दर्शन कराने पर भी सहमति बनी है।

समिति ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बैठक कलेक्टर आशीषसिंह की अध्यक्षता में हुई। प्रबंध समिति ने प्रोटोकाल (वीआइपी) का दायरा सीमित करते हुए 100 रुपये शुल्क को समाप्त कर दिया है। अब प्रोटोकाल के तहत आने वाले सदस्यों को सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा। संख्या कितनी रहेगी, यह तय किया जाएगा।

Comments