वृद्धों के पूजन के साथ ही मना मातृ पितृ पूजन दिवस

माधव बाल निकेतन एवं वृद्ध आश्रम मैं

वृद्धों के पूजन के साथ ही मना मातृ पितृ पूजन दिवस

 

ग्वालियर। माधव बाल निकेतन एवं वृद्ध आश्रम मैं आज मातृ पितृ पूजन दिवस पर आश्रम में निवासरत वृद्ध माता पिता का पूजन किया गया। माधव बाल निकेतन एवं वृद्ध आश्रम के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव ने मातृ पितृ पूजन दिवस पर अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी पुरातन धर्म सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं जहां माता-पिता को भगवान से बड़ा दर्जा दिया गया है

जिस घर में माता-पिता दुखी रहते हो उस घर में कभी शांति उन्नति नहीं रह सकती क्योंकि कुछ पारिवारिक परिस्थिति के चलते माता-पिता को अपना अपना घर छोड़कर आश्रम में रहना पड़ रहा है लेकिन हमारी हमेशा यहीं कोशिश रहती है कि उनको अपने घर की याद ना आए, वह यहां सुख पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें

आज 14 फरवरी को जहां एक और युवा पश्चिमी संस्कृति को अपनाते हुए वैलेंटाइन डे मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर हम सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मातृ पिता वृद्धों के चरण धोकर, तिलक कर पुष्पहार पहनाकर उनका पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव प्रभारी सचिव श्याम श्रीवास्तव संस्था अधीक्षिका सीमा सक्सेना पुष्पा तिवारी उमा शर्मा सलोनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments