शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने में व्यापारी सहयेाग करें : अभिनव चौकसे

शहर के सम्पूर्ण बाजारों को कैमरा युक्त क्षेत्र बनाने हेतु…

शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने में व्यापारी सहयेाग करें : अभिनव चौकसे

 

ग्वालियर। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं ग्वालियर में नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कैट के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुये कहा कि शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में व्यापरियों का महत्वपूर्ण योगदान है। आईआईटी रोपड के शिक्षित श्री चौकसे ने ग्वालियर शहर के सम्पूर्ण बाजारों को कैमरा युक्त क्षेत्र बनाने हेतु कहा और अपराध को रोकने के लिये कैमरों के उपयोगिता पर अपनी बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में मैंने व्यापारियों के साथ मिलकर अच्छे से अच्छा कार्य करके यातायात में सुधार करना चाहता हूं।

इस हेतु मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, जिला अध्यक्ष रविगुप्ता, उपाध्यक्ष गोपाल जयसवाल, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, रजत जुनेजा, उदित चतुर्वेदी, अंकित मिश्रा आदि अन्य व्यापारीगणों ने भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर एवं दुपटटा ओढ़ाकर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे का अभिनन्दन किया। व्यापारियों ने आशा जताई है कि उनके कार्यकाल में हम सब मिलकर बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे।

Comments