ऊर्जा मंत्री ने किया कारगिल शहीद सरमन सिंह की प्रतिमा स्थापना का निरीक्षण

अधिकारियों को दिये समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश...

ऊर्जा मंत्री ने किया कारगिल शहीद सरमन सिंह की प्रतिमा स्थापना का निरीक्षण  

ग्वालियर । प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने कारगिल शहीद सरमन सिंह पार्क जेल रोड पहुंच कर वहां स्थापित की जा रही कारगिल शहीद सरमन सिंह की प्रतिमा का निरीक्षण किया एवं कारगिल युद्ध के 527 शहीदों के नाम की पट्टिकाएं उनके जिला, यूनिट, रेंक आदि की रचना को समझा।  साथ ही पार्क के सौन्दर्यकरण को लेकर निगम अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुलभ शौचालय, बोरिंग, लाइटिंग, फब्बारा, बाउन्ड्रीबाल का सौन्दर्यीकरण, वाकिंग ट्रेक, बाउन्ड्री बाहर की साइड चारों तरफ वाकिंग ट्रेक आदि का कार्य 30 मई तक टाइम लिमिट में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य की मॉनिटरिंग पूर्व पार्षद श्री जगत सिंह एवं  श्री विहवल सेंगर करँगे। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव, संस्था के सचिव श्री विहवल सेंगर , श्री छोटे सिंह तोमर, टीआई श्री अमर सिंह सिकरवार, सीसीओ नगर निगम श्री सुशील कटारे, एस आई श्री जगनन्दन सिंह , श्री शिरोमणी तोमर , श्री लोकेंद्र जादोन, एड. श्री राणा सेंगर , श्री अक्की गोस्वामी ,एवं मूर्तिकार श्री दिनेश प्रजापति मौजूद थे।

Comments