उपायुक्त डॉ. यादव ने दिए निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

स्वच्छता में निरंतरता लाने के उददेश्य से निरंतर...

उपायुक्त डॉ. यादव ने दिए निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

ग्वालियर । ग्वाालियर शहर को साफ व स्वचछ रखने एवं स्वच्छता में निरंतरता लाने के उददेश्य से निरंतर अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इसी के तहत आज बुधवार को उपायुक्त स्वास्थ्य डॉ. अतिबल सिंह यादव द्वारा वार्ड क्र 22, 29, 30, 45, 56, 57, 58, 59 एवं 60 का निरीक्षण किया गया। सभी वार्डों में कुल 35 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन काटने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न वार्डों में नियमित रुप से सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है।

उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ ही साफ सफाई एवं नाले व नालियों की सफाई का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ नियमानुसार कारवाई करने एवं आज अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा समस्त सफाई कर्मचारियों को समय पर ड्रेस कोड में आने की हिदायत दी गई।

Comments