उपायुक्त के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों को कटेगा वेतन

कुल 36 सफाई संरक्षक पाये गये अनुपस्थित…

उपायुक्त के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों को कटेगा वेतन

 

ग्वालियरस्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को देखेते हुए उपायुक्त स्वास्थ्य डॉ. अतिबल सिंह यादव, द्वारा प्रातः 07 बजे क्षेत्रीय कार्यालय कमांक-08, 10, 11 एवं 14 के अन्तर्गत वार्ड . 18, 21, 22 30 का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 36 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान वार्ड 18 में राजीव/मदन विनियमित, ब्रजेष / मदन विनियमित, गौरव / मुकेश विनियमित, वार्ड क्रमांक- 60 में ब्रम्ह /रामजीलाल विनियमित, इन्दर / बाबूलाल विनियमित, पवन / रामभरोसे, विनियमित, सीता / किशन बबीता / संजय आउटसोर्स, ममता / रंजीत आउट सोर्स, मुकेश / भागवत आउट सोर्स, वार्ड . 30 में भारती / विषाल, राजेष बागडे, षिवलाल (तीन माह से अनुपस्थित।

आकाश / संजय, राकेश / सोनेराम (चार माह से अनुपस्थित) रवि खरे (सहायक शाबाई, विजय / सुमेरा, जुगनू / हरिकिशन, सतीश / नरेश (04 दिवस से अनुपस्थित दिवस से अनुपस्थित) वार्ड क्रमांक-22 सुनील / रणजीत, रवि / हरिदयाल बराम, सुन्दरलाल, राकेश / मुरारी, वार्ड क्रमांक 21 कुनाल / मनोज, नियमित (दो माह से चिन / पूरन, रोहित / मनोज, अर्जुन / मुन्नालाल, शशि / राजू, कमला,  दिनेश / रामदास, भवानी / ब्रम्हस्वरूप, मनीष / लल्लू (एक माह से ) एवं वा कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी कार्य पर उपस्थित पाये गये।

अनुपस्थित कर्मचारियों का अनुपस्थित दिनांक से एवं आज दिनांक 31.01.22 तक का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में चल रहा स्वच्छता अभियान के संबंध में बताया गया। मेहनत से काम करें जिससे की ग्वालियर नम्बर 1 पर सके। स्वच्छता अभियान के तहत निरंतर क्षेत्र वार्डो का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही सभी सफाई संरक्षकों समस्त डब्ल्यूएचओ को निर्देशित किया गया कि वह समय पर उपस्थित होकर अपना कार्य सम्पादित करें। यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Comments