अधिकारी-इंजीनियर फील्ड में जा रहे हैं या नहीं, मुझे रिपोर्ट चाहिए : CM

जो सड़कें खस्ताहाल हैं, उनकी सूची तैयार करें अधिकारी…

अधिकारी-इंजीनियर फील्ड में जा रहे हैं या नहीं, मुझे रिपोर्ट चाहिए : सीएम

 

भोपाल। अधिकारी-इंजीनियर (अभियंता) फील्ड में जा रहे हैं या नहीं, मुझे रिपोर्ट चाहिए। क्या कोई यह जानकारी रखता है यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही वे मंत्रालय में शनिवार को लोक निर्माण विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलों के निर्माण को लेकर जहां-जहां से शिकायत रही हैं, उन पर कार्रवाई करिए। काम की गुणवत्ता से समझौता करें और जिन सड़कों की हालत खराब है,उनकी सूची तैयार करें। मुख्यमंत्री ने पूछा कि काम के आधार पर विभाग का प्रदर्शन कैसा है मुख्यमंत्री ने गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान देने और बड़ी परियोजना को समय से पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी बड़ी सड़कें लगभग ठीक हैं।

काम की प्राथमिकता तय करने के लिए स्थानीय विधायकों से परामर्श करने, निगरानी ठीक ढंग से करने और काम में आने वाली दिक्कत दूर करने के भी निर्देश दिए वहीं अधिकारियों से पूछा कि आपका क्या मैकेनिज्म है उन्होंने साफ कहा कि पैसा ज्यादा लग जाए, लेकिन काम गुणवत्तापूर्ण हो। जल्द ही सभी सड़कों को ठीक करना है। मुख्यमंत्री ने शहरों में पीडब्ल्यूडी के काम पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि बाद में एजेंसियों के समन्वय में भी दिक्कत आती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य छोटी सड़कों का काम तेजी से पूरा कर सकते हैं अधिकारियों ने बताया कि दो सौ सड़कों का वैज्ञानिक सर्वे पूरा हो चुका है। टोल से विभाग के राजस्व में वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने किए ये सवाल -

  • कितनी परियोजना पर समय से काम हुआ रिपोर्ट दें।
  • जिन कामों में देरी हुई, उनमें कितनी एजेंसियों पर क्या जुर्माना लगाया। रिपोर्ट बनाकर दें।
  • पीएम सड़क योजना और पीडब्ल्यूडी के कई विवादस्पद मामले हैं उनकी क्या स्थिति हैं?
  • फास्टटैग के सरलीकरण का काम पूरा हुआ या नहीं?

Comments