केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया श्योपुर के हिरणी खेड़ा नहर का निरीक्षण

योजना लागू होने पर किसान इससे वंचित ना रहें…

केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया श्योपुर के हिरणी खेड़ा नहर का निरीक्षण

 

इस मौके पर ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पानी की बचत पर जोर दिया और कहा कि ग्रामीण इसके दुरुपयोग को रोकें। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर माइक्रो इरिगेशन के लिए श्योपुर जिले में लाई जा रही योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि पानी की जितनी जरूरत हो उतना ही उपयोग करें क्योंकि देखा जा रहा है कि किसान खेतो मैं पानी का अधिक इस्तेमाल करते हैं जो फसल की उत्पादकता को प्रभावित करता है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कृषि विभाग के साथ जिला प्रशासन ओर जलसंसाधन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजना लागू होने पर किसानों की आवश्यकता अनुसार संसाधन पूर्ण हो जाएं ताकि योजना लागू होने पर किसान इससे वंचित ना रहें। उल्लेखनीय है कि चंबल माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत चंबल दाहिनी मुख्य नहर से 33 किलोमीटर दूर हिरणी खेड़ा बांध से पानी लिफ्ट कर सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। इसका लाभ आसपास बसे 52 गांवों की 12 हजार हेक्टेयर भूमि को मिलेगा। 167.88 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना पूर्णता की ओर है।

Comments