3 साल से बंद वीर सावरकर सरोवर के विरोध में हिन्दू महासभा ने सिंधिया का पुतला फूंका

प्रतिमा को जनमानस के लिए नही खोले जाने पर…

3 साल से बंद वीर सावरकर सरोवर के विरोध में हिन्दू महासभा ने सिंधिया का पुतला फूंका

 

ग्वालियर। वीर सावरकर सरोवर सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों डकारने के बाद भी जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं की अपेक्षा का शिकार वीर सावरकर सरोवर और वीर सावरकर प्रतिमा को जनमानस के लिए नही खोले जाने पर हिन्दू महासभा ने बीजेपी के सभी नेताओ को बार बार पत्र लिखा पर सत्ता मद में डूबे नेताओं पर कोई असर नहीं हुआ, आज सिंधिया के नगर आगमन पर हिन्दू महासभा ने पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया।यह खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को लगी तो आनन फानन में वीर सावरकर सरोवर को खुलवा मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है। अब देखना है कि सावरकर सरोवर आगे खुला रहता है या फिर से बन्द कर दिया जाएगा।

क्योंकि हिन्दू महासभा के दबाव में पहले भी इसे खोला गया था और बाद में फिर से बन्द कर दिया गया था। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, संभागीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण बघेल, संभागीय मंत्री संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बंटी गुर्जर, मनोज पाल, आकाश पाल, जितेंद्र राजपूत, दिलीप राजपूत, कुलवंत राजपूत, ओम सेन, शोले, विकास,प्रदीप, नरेंद्र, विष्णु, चेतन, सुशील, देवेंद्र, कुशाल, बंटी, विक्की, राजेंद्र, आशीष, प्रकाश, मनोज, दिलीप, आदि उपस्थित रहे।

Comments